द फॉलोअप डेस्कः
आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में कल सुबह 9 बजे हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में बैठक होने वाली है। बैठक की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा है कि पार्टी अप्रैल माह को सामाजिक न्याय महीना के रूप में मना रही है। इस दौरान राज्य भर में कई कार्यक्रम किया जाना है। अब तक कई कार्यक्रम किए भी गए हैं। 13 अप्रैल को राज्य के सभी 24 जिलों में न्याय मार्च भी निकाला गया था। अभी कई अन्य राज्यव्यापी कार्यक्रम होना भी सुनिश्चित है। इन सभी भावी कार्यक्रमों को लेकर ही बैठक होने वाली है।
सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा
गौरतलब है कि आजसू पार्टी अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। सड़क से लेकर सदन तक इन विषयों को लेकर मुखर रही है। 13 अप्रैल को न्याय मार्च के जरिए सभी जिलों में इन मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय भी कूच किया। सात सूत्री मांगों में खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थी, उन्हें फिर से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोज़गार, झारखंड के संसाधनों की लूट बंद करने तथा झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान की बात मुख्य रूप से शामिल है।